


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ स्थित ऐतिहासिक भटनेर दुर्ग की मरम्मत करवाकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठी है। इस मांग के संबंध में ‘द इगल फाउंडेशन’ सदस्यों ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को ज्ञापन प्रेषित किया है। ‘द इगल फाउंडेशन’ के अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ टाउन में भटनेर दुर्ग (किला) स्थापित है। इस किले का निर्माण भाटी राजा भूपत सिंह ने 295 ई. में करवाया था। यह किला राजस्थान का सबसे पुराना किला है जो घग्घर नदी के किनारे बना हुआ है। इस किले पर तैमूर, महमूद गजनबी, पृथ्वीराज चौहान, अकबर सहित कई शासकों ने कब्जा किया था। इस किले में 1500 साल पुराना जैन मंदिर बना हुआ है। तैमूर ने अपनी आत्मकथा तुजुक-ए-तैमूरी में लिखा है कि उसने इससे मजबूत किला पूरे हिन्दुस्तान में कहीं नहीं देखा। वर्तमान में इस किले की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है। दीवारें टूटी हुई हैं। इसकी कोई सार-सम्भाल नहीं हो रही। आसपास घनी आबादी भी निवास करती है। किले की जर्जर हालत से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। ‘द इगल फाउंडेशन’ ने मांग की कि भटनेर किले की मरम्मत करवाकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए ताकि पर्यटकों का आना-जाना संभव हो सके। इससे सरकार को राजस्व में भी लाभ होगा और इतनी पुरानी विरासत को भी बचाया जा सकेगा।


