









भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
अगर सरकार विधायक गणेशराज बंसल का सुझाव मान लेती है तो प्राइवेट कोलोनाइजर द्वारा निर्मित कॉलोनियों में रहने वालों को पीएचईडी की ओर से स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जा सकता है। दरअसल, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने पीएचईडी के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत से मुलाकात की और उन्हें कृषि भूमि पर स्वीकृत आवासीय योजनाओं में जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु विभागीय नीति एवं प्रक्रिया के सरलीकरण को लेकर आग्रह किया। इस दौरान विधायक ने प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत को पत्र सौंपा जिसमें निजी आवासीय कॉलोनियों के निवासियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की मांग शामिल है। खास बात है कि सचिव ने नीति को रिव्यू करने का आश्वासन दिया।
विधायक गणेशराज बंसल ने बताया कि राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 90 क के तहत कृषि भूमि पर आवासीय कॉलोनियों के लिए पीएचईडी के नियम बेहद जटिल और महंगे हैं। इससे निजी कॉलोनियों में निवास कर रहे लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा। वे फ्लोराइडयुक्त पानी पीने के लिए मजबूर हैं। चूंकि केंद्र सरकार हर घर नल जल योजना संचालित कर रही है। इसके माध्यम से निजी कॉलोनियों तक पाइप लाइन बिछाई जा सकती है। विधायक ने सुझाव देते हुए कहाकि जिस तरह बिजली विभाग प्रति व्यक्ति के हिसाब से विद्युतीकरण का खर्च उपभोक्ता से वसूल करता है, उसी तरह पीएचईडी भी नियम बनाकर उपभोक्ता से खर्च राशि वसूल कर सकता है।





