









भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 10 अक्टूबर को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बालिकाओं को कानूनी अधिकारों, शिक्षा, साइबर सुरक्षा, और सामाजिक नेतृत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में एएसपी नीलम चौधरी ने कहा-बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण आज की आवश्यकता है। हमें बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास करना चाहिए। अध्यक्षता बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने की। उन्होंने कहा-बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है। हमारे समाज को अपनी बेटियों को सुरक्षित, शिक्षित, और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डीएसपी राहुल यादव, महिला थाना प्रभारी कविता पूनिया, सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग डॉक्टर श्रुतिका डागला व रमनदीप कौर, शिक्षाविद् डॉ. सुमन चावला, किशोर न्याय बोर्ड की पूर्व बैच मजिस्ट्रेट अनुपमा विजय, डॉ. सविता सोनी, जीएम रिजॉर्ट डायरेक्टर खुशबू अग्रवाल, पार्षद अंजना जैन, एडवोकेट मिताली अग्रवाल और रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष मनीषा सिगंला ने भी अपने विचार साझा किए।

डीएसपी राहुल यादव ने कहाकि साइबर अपराधों से बचाव के लिए बालिकाओं को जागरूक करना वर्तमान समय की आवश्यकता है। हमें उनकी सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा। वहीं सीआई कविता पूनिया ने बालिकाओं के कानूनी अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की और कहा-बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए उन्हें उनके अधिकारों और कानूनों की जानकारी देना बेहद आवश्यक है।
डॉ. श्रुतिका डागला ने बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा पर बल देते हुए कहा, बालिकाओं का शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है। रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष मनीषा सिगंला ने कहा कि बालिकाओं को समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है, जिससे वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
कार्यक्रम के दौरान सहजन बीजारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें सहजन के बीज का वितरण और सही तरीके से रोपण का प्रशिक्षण दिया गया। मंच संचालन कंचन गुप्ता ने किया। हजन के बीज परमेश्वर सियाग द्वारा वितरित किए गए।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रशासक परमानंद सैनी, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संतोष चौधरी, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉक्टर विशाल पारीक, और वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में संस्था के चौयरमैन आशीष विजय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित और समृद्ध तभी होगा, जब हम उन्हें शिक्षित और सशक्त बनाएंगे। इस अवसर पर बालिकाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा, और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया गया ।





