नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप की तैयारी, इस तारीख को होगा खिलाड़ियों का चयन

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ में पहली बार ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप का आयोजन होगा। आठ से 10 नवंबर तक प्रस्तावित प्रतियोगिता के लिए राजस्थान पैरा कबड्डी टीम के फाइनल चयन ट्रायल एनपीएस स्कूल इनडोर हॉल, हनुमानगढ़ जंक्शन में रविवार, 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित किए जाएंगे। इसमें राजस्थान पैरा कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा। चयन ट्रायल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ एसडीएम माँगीलाल व विशिष्ट अतिथि सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजपाल लम्बोरिया और एनपीएस प्रबंध समिति के डायरेक्टर अजय गर्ग शिरकत करेंगे।
चयन ट्रायल आयोजन समिति के सचिव अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे एनपीएस स्कूल, तिलक सर्किल के पास, हनुमानगढ़ जंक्शन पहुँचना होगा। पूरे राजस्थान से लगभग 60 पैरा कबड्डी खिलाडियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजनकर्ता कमेटी द्वारा खिलाडियों के लिए निःशुल्क नाश्ता और दोपहर के भोजन की व्यवस्था राही सोशियल वैलफेयर सोसायटी द्वारा की गई है। आयोजनकर्ता कमेटी के सदस्य अर्जुन अवार्डी संदीप मान, अश्वनी गर्ग, डॉ. इश्चित, सुनील सामरिया (मुख्य कोच), संदीप कौर, जसप्रीत कौर, योगेश कुमावत, लखवीर सिंह, आशीष गौतम और डॉ. पवन जैन शामिल हैं। उपरोक्त कमेटी द्वारा हनुमानगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप के भव्य आयोजन को लेकर पूरी मेहनत की जा रही है। सिलेक्शन ट्रायल में मेडिकल टीम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *