विधानसभा में किसानों की समस्याओं पर खुलकर बोले विधायक गणेशराज, जानिए…. क्या ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने सोमवार को विधानसभा में किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। उन्होंने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का ध्यान आकर्षित करते हुए हनुमानगढ़ जिले में मूंगफली, मूंग, बाजरा और धान की सरकारी खरीद के संबंध में अपनी बात रखी। विधायक ने कहाकि हनुमानगढ़ कृषि प्रधान जिला है और खरीफ के मौसम में स्थानीय स्तर पर बोये जाने वाली मुख्य फैसलें ग्वार, कॉटन, धान, बाजरा, मूंग और मूंगफली इत्यादि है। गत वर्ष बीटी कॉटन में गुलाबी सुण्डी के प्रकोप के कारण स्थानीय किसानों को बहुत अधिक नुक्सान झेलना पड़ा था। किसान कर्जे से उबर नहीं पाए है और बैंको के लोन और के कर्ज भरने में असमर्थ है।


विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि इस बार कॉटन का बुवाई क्षेत्रफल गत वर्ष के लगभग 2 लाख 6 हजार हेक्टेयर से घटकर लगभग 1 लाख 7 हजार हेक्टेयर यानि लगभग 47 प्रतिशत कम हुआ है। कॉटन के विकल्प के रूप में स्थानीय किसानों द्वारा मूंग, धान, बाजरा और मूंगफली इत्यादि फसलों की बुवाई अधिक की गई है। इस वर्ष खरीफ की खेती में मूंगफली के बुवाई क्षेत्रफल में लगभग 93 प्रतिशत, मूंग के बुवाई क्षेत्रफल में लगभग 60 प्रतिशत, धान के बुवाई क्षेत्रफल में लगभग 50 प्रतिशत और बाजरा के बुवाई क्षेत्रफल में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


धान की सरकारी खरीद के संबंध में विधायक ने कहाकि 2 वर्ष पूर्व धान की सरकारी खरीद की मांग को लेकर हनुमानगढ़ में किसानों द्वारा आन्दोलन भी किया गया था तब राज्य सरकार द्वारा धान की सरकारी खरीद की गयी थी। धान हनुमानगढ़ जिला की प्रमुख खरीफ की फसल है इसलिए हनुमानगढ़ जिला के किसानों के हितों के मद्देनजर धान की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद किये जाने हेतु बलपूर्वक निवेदन करना चाहता हूँ। विधायक गणेशराज बंसल ने सरकार से आग्रह किया वह हनुमानगढ़ जिले में मूंगफली, मूंग, बाजरा और धान की बुवाई क्षेत्रफल के अनुसार खरीद केन्द्रों की संख्या व खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद किये जाने के आदेश जारी करे।


बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे गणेशराज
विधायक गणेशराज बंसल भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विधायक गणेशराज बंसल को बैठक में आमंत्रित किया है। मंगलवार यानी 30 जुलाई को सुबह 11 बजे विधानसभा स्थित ‘हां’ पक्ष लॉबी में बैठक आहूत की गई है। उल्लेखनीय है कि विधायक गणेशराज बंसल ने निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद भाजपा को समर्थन दिया था। हाल ही में उन्होंने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *