व्हाट्सएप ग्रुप से डॉक्टर दम्पती रिमूव, आईएमए में गहराया विवाद

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सोशल मीडिया ‘अनसोशल’ होने लगा है। जरा सी चूक आपसी रिश्तों में दरार पैदा करने लगी है। इससे लोग असहज महसूस होने लगे हैं। ताजा मामला हाई प्रोफाइल प्रोफेशन से संबद्ध लोगों से संबंधित है। दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए हनुमानगढ़ शाखा का भी अपना व्हाट्सएप ग्रुप है। इसमें सदस्यों को शामिल किया गया है।
आईएमए सूत्रों के मुताबिक, कुछ डॉक्टर्स में पुराने मामलों को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट तक जाने से सीनियर्स असहज महसूस कर रहे थे। उनका मानना है कि आपसी विवाद यूं ही कोर्ट में जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा तो फिर आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो जाएगी। संगठन का कोई औचित्य नहीं रहेगा। चूंकि स्वास्थ्य सेवाओं में खामियां स्वभाविक है। ऐसे में उलझने के बजाय सुलझाने का प्रयास होना चाहिए। बताया जाता है कि मामले को लेकर समझाइश की रणनीति भी बनी। लेकिन आईएमए अध्यक्ष ने व्हाट्सएप ग्रुप से डॉक्टर दम्पती को रिमूव कर दिया। रिमूव करने की घटना ने ‘आग में घी’ डालने का काम किया।
इससे बाकी सदस्यों में भी संगठन को लेकर गलत मैसेज गया। वे ‘ऑफ द रिकार्ड’ मामले को लेकर मुखरता दिखाने लगे। कुछ डॉक्टर्स ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से अनौपचारिक बातचीत में इस घटना पर हैरानी जताई और इसे ‘तुगलकी’ करार दिया।
बताया जाता है कि दबी जुबान कुछ डॉक्टर्स के विरोध की भनक आईएमए पदाधिकारियों तक पहंची तो उन्हें अपनी ‘गलती’ का अहसास हुआ और फिर उन्होंने डॉक्टर दम्पती को ग्रुप में एड कर दिया। यह दीगर बात है कि आईएमए अध्यक्ष ने रिमूव किया और आईएमए सचिव ने पुनः शामिल किया। जाहिर है, इस घटना से यह साफ हो गया कि बाहर से एकजुट दिखने वाले डॉक्टर्स अंदरखाने बिखरे हुए हैं। खास बात है कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से तरह-तरह की बातें वायरल हो रही थीं। आईएमए सूत्रों के मुताबिक, जल्दी ही आईएमए की बैठक होगी इसमें इस मसले पर चर्चा संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *