छह महीने से बंद है ईएसआई की साइट, क्या बोले सलाहकार तरुण बंसल ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआई। राजस्थान में इससे लाखों कर्मचारियों का भविष्य जुड़ा हुआ है। हैरानी की बात है कि ईएसआई की साइट करीब छह माह से बंद है लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान देने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा। हनुमानगढ़ में ईपीएफ, ईएसआईसी और श्रमिक संबंधित मामलों के सलाहकार तरुण बंसल ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘ईएसआई विभाग की साइट नहीं चलने से उद्यमियों और उनके कार्मिकों को परेशानी हो रही है। पिछले छह माह से ईएसआई की साइट नहीं चल रही है। विभाग को सूचना होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। आलम यह है कि हम ईएसआईसी की साइट को लॉगिन ही नहीं कर पा रहे हैं। लॉगिन पर क्लिक कर रहे है तो सर्वर बिजी प्लीज ट्राई लेटर सर्वर इंटरनल एरर लिखा हुआ आ रहा है। यदि लॉगिन हो जाता है तो चालान नहीं बन पाते हैं।’
उद्यमियों का कहना है कि यह छोटी समस्या नहीं है। इस वजह से संस्थान में किसी नए कार्मिक की नियुक्ति तक संभव नहीं हो पा रही है। कर्मचारी की केवाईसी तथा उसके परिवार के सदस्यों का विवरण अपडेट नहीं कर पा रहे हैं व भुगतान की रसीद डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण चालान का भुगतान समय पर नहीं हो पाता है तो देरी से भुगतान पर हर्जाना और ब्याज भी उद्यमियों को देना होता है।
सलाहकार तरुण बंसल के मुताबिक, इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में मजदूरों व कार्मिकों की परेशानी देख व्यथित होने के अलावा कोई चारा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *