भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
रेड़ क्रॉस सोसायटी की ओर से जिला मुख्यालय पर जंक्शन के हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल में रेड़ क्रॉस दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी व सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा थे। अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष डॉ. पीसी बंसल ने की। विद्यार्थियों ने अपातकालीन स्थिति में फर्स्ट एड़ सुविधा के संबंधित नाटिका व रेड़ क्रॉस सोसायटी के उद्देश्य को नाटिका के माध्यम से अतिथियों के समक्ष रखा। रैड़ क्रॉस सचिव रामनिवास मांडण ने रैड़ क्रॉस द्वारा किये गये सामाजिक कार्याे के बारे में अतिथियों को विस्तृत जानकारी दी।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन को बढ़ती गर्मी को देखते हुए गर्मी से बचाव के उपाय बताए। उन्होने कहा कि अनावश्यक रूप से इस गर्मी में बिना बचाव के उपाय किए कही न जाएं। नियमित रूप से अधिक से अधिक पानी, नींबू पानी सहित लिक्वेड़ पीएं, जिससे शरीर में पानी की कमी न आए।
फर्स्ट एड़ प्रशिक्षित विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटिका की सराहना करते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति में रैड़ क्रॉस का सराहनीय सहयोग रहा है। कोरोनाकाल में रैड़ क्रॉस ने दिन रात प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है। उन्होने सम्मानित होने वाले समस्त युवाओं को सदैव निस्वार्थ भाव से जरूरमंदों का सहयोग कर इंसानियत का फर्ज निभाये। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ. पीसी बंसल, सचिव रामनिवास मांडण, कोषाध्यक्ष हरपाल गर्ग, मोहित बलाड़िया, भारतेन्दू सैनी, कमलजीत सैनी, दुर्गादत्त सैनी, रेखा तनेजा, पायल गुम्बर ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिंनदन किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों के स्वास्थय की जांच निशुल्क की गई। कार्यक्रम के समापन पर हनुमानगढ़ इंटरनैशनल स्कूल के संस्थापक भारतेन्दू सैनी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।