



भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
शहर को साफ और सुंदर बनाना नगरपरिषद का प्रमुख दायित्व है। हनुमानगढ़ नगरपरिषद इस ध्येय के तहत अब हर वार्ड में अमले के साथ जाएगी और लोगों को इसके लिए प्रेरित करेगी। साथ ही नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए नगरपरिषद ने कार्य योजना को अमली जामा पहनाने का निर्णय किया है।
सभापति सुमित रणवां ‘भटनेर पोस्ट’ से कहते हैं, ‘छह मई से शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नगरपरिषद की टीम प्रत्येक वार्ड में जाएगी और सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संबंधित वार्डों में रहेगी। इनमें स्वच्छता निरीक्षक, रोशनी व तकनीक व नरेगा से संबंधित कार्मिक मौजूद रहेंगे। विधायक गणेशराज बंसल खुद इस अभियान का आगाज करेंगे। इसके बाद प्रत्येक वार्ड में अभियान के तहत मैं खुद मौजूद रहूंगा।’
सभापति सुमित रणवां के मुताबिक, वार्डों में न सिर्फ छोटी-मोटी कमियां दूर की जाएंगी बल्कि नागरिकों की समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण करवाया जाएगा। इसके तहत वार्ड में अगर कहीं नालियां टूटी हैं, सड़कों की मरम्मत जरूरी है तो यह सब मौके पर करवाया जाएगा। पहले चरण में टाउन व जंक्शन के मुख्य बाजार क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। शुरुआती दस से बारह दिन बाजार क्षेत्रों में ही अमला रहेगा। इस दौरान नागरिकों से स्वच्छता को लेकर चर्चा की जाएगी। उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय बिठाकर आम जन की समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा।



