भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले में स्वच्छता को लेकर जिला प्रशासन लगातार आमजन को जागरूक रहा है। नतीजतन, नगर परिषद क्षेत्र के 5 वार्ड अब खुला कचरा पात्र और गली-नुक्कड़ के कचरा पॉइंट से फ्री हो गए है। इनमें हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 26, 29 व 30 और जंक्शन क्षेत्र के वार्ड 7 और 8 है। कलेक्टर काना राम ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय नगरीय निकाय के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्वच्छता पहल के लिए नगर परिषद आयुक्त और पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक साथ जिले को डस्टबिन फ्री बनाना संभव नहीं है। इसलिए कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध एक-एक वार्डों को स्वच्छ बनाइए।
कलेक्टर ने आयुक्त को निर्देश दिए कि पांचों वार्ड निवासियों को स्वच्छता के लिए धन्यवाद ज्ञापित करें। साथ ही, आमजन, समाजसेवियों, गैर सरकारी संस्थाओं, यूथ क्लबों को स्वच्छता मुहिम में जोड़िए। इससे यह वार्ड मुहिम पूरे जिले को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएगी। उन्होंने इसी तर्ज पर नगरपालिकाओं को सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने पीलीबंगा अधिकारी को सफाई कार्मिकों से बैठक कर स्वच्छता पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजकीय भवनों की बाहरी दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराने, मानसून में अधिकाधिक छायादार पौधे लगाने, बारिश से पूर्व ही नालों की सफाई सुनिश्चित करने और जल भराव समस्या के समाधान में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों के लिए संचालित रसोईयों में खानों की गुणवत्ता भी जांचें। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, टाउन हॉल निर्माण कार्य सहित अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। बैठक में नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, एक्सईएन अजय शर्मा, रावतसर ईओ शैलेंद्र गोदारा, जिला परियोजना अधिकारी आंचल फुटेला सहित नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी उपस्थित थे।