लोकसभा चुनाव: कांग्रेस कर रही तैयारी, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर के समन्वयक दिनेश कस्वां, पीसीसी महासचिव व हनुमानगढ़ प्रभारी फूलसिंह ओला, पीसीसी महासचिव व श्रीगंगानगर प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ व ज़िलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने लोकसभा चुनाव के लिए जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में 24 जनवरी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ शहर व देहात के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राय-मशविरा किया। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के समन्वयक दिनेश कस्वां ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करें। उन्होंने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का प्रचार एवं प्रसार आम जनमानस तक करने की बात भी कार्यकर्ताओं से कही।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बताया कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। राज्य और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मुखर है। विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ जिले की जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है। किसान विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करना भारी पड़ जाएगा। क्योंकि जनता जानती है कि धर्म निजी मामला है, इसे राजनीतिक रंग देकर बीजेपी अपना हित साध रही है।
इस दौरान पीसीसी सचिव मनीष गोदारा, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, हनुमानगढ़ जिला प्रमुख कविता मेघवाल, एआईसीसी सचिव व श्रीगंगानगर जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व महासचिव जगदीश सिंह राठौड़, अश्विनी पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, बलवीर सिंह सिद्धू, मोहनलाल इंदलिया, रमादेवी बावरी, पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़, कृष्ण जैन, मुश्ताक जोइया, गुरमीत चन्दड़ा, महेन्द्र चतुर्वेदी, वर्षा कर्मचन्दानी, शर्मिला जांगू, पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा, गंगाराम खटीक, मानसिंह राठौड़, नवदीप राणा, जयराम ढुकिया, रामस्वरूप भाटी, विजय टाक, सुरेन्द्र खटीक, बलराज सिंह, एलडी सांखला, पालसिंह रामपुरिया, शाहरूख, आमिर खान, सुभाष शर्मा, संदीप धालीवाल, अनूप चौधरी, गोविंद सांगवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *