भारत का हर पांचवां व्यक्ति दिल का मरीज, डॉ. बाजिया ने किया खुलासा

image description

भटनेर पोस्ट हेल्थ डेस्क.
विश्व हदय दिवस के उपलक्ष्य आमजन को रोगों के प्रति जागरूक करने व स्वस्थ हदय रखने के उद्देश्य से जिले के पहले कॉडियोलाजिस्ट डॉ. सुरेश बाजिया की ओर से पैदल मार्च का आयोजन किया गया। पैदल मार्च सुबह 7 बजे जंक्शन बाजिया अस्पताल से शुरू होकर भगत सिंह चौक होते हुए पुनः अस्पताल के सामने समपन्न हुआ। पैदल मार्च को विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, कलक्टर कानाराम, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली, एएसपी नीलम चौधरी, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, सेवानिवृत्त आईजी गिरीश चावला, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन, आईएमए जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, ओपी बेनीवाल सहित अन्य अतिथियों ने पैदल मार्च को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पैदल मार्च में शामिल शहर के गणमान्य नागरिकों ने पैदल मार्च निकालकर आमजन को हैल्दी हार्ट के लिए जागरूक किया। रैली के बाद जंक्शन होटल ग्रांड इन में कार्यशाला का आयोजन हुआ।
हदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश बाजिया ने बताया कि तंबाकू सेवन, अपोषक भोजन सामग्री और शारीरिक मेहनत का कम होना भी हृदय से संबंधित बीमारियों के कुछ़ बडे़ कारण हैं। तनावग्रस्त दिनचर्या से भी हृदय संबंधी बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ जाता हैं। उन्होंने तनाव को दूर करने एवं खुश रहने के उपायों पर चर्चा की। उन्होने बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक मौते हदय रोग के कारण हो रही है, इसलिये युवाओं को सबसे अधिक जागरूक होना आवश्यक है। युवाओं में भ्रांति है कि 60 साल की उम्र के बाद हदय रोग होते है और हदय की बीमारी के कारण लोगों की मृत्यु होती है, जो कि बिल्कुल गलत है। भारत में दिल की बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है। हाल ही के दिनों में गई मामले समाने आए हैं, जिसमें हदयाघात से कई लोगों को अपनी जान भी गंवाना पड़ी है। भारत में सामान्य दिखने वाला हर पांचवा आदमी दिल की बीमारी से ग्रसित है। जिन लोगों को ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी है, उनमें दिल की बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है। उन्होने हृदय रोगों से बचाव के टिप्स देते हुए कहा कि केवल परंपरागत चिकित्सीय साधनों से ही नहीं बल्कि व्यायाम, योगा, संगीत के माध्यम से भी इन रोगों के खतरे को कम किया जा सकता हैं। उन्होने बताया कि व्यायाम न करना, फल एवं हरी सब्जियों को कम मात्रा मे खाना, धूमपान एवं मदिरा का सेवन करना दिल की बीमारियां बढ़ा रहा है। इस प्रकार की जीवनशैली से मोटापा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह बढ़ रहा है। यह सब बीमारियां हृदय रोग को बढ़ाती हैं। बताया कि हृदय रोग होने पर उसका इलाज जल्द से जल्द होना चाहिए। एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी के बारे में हर कोई जागरूक है, परंतु जरूरत इस बात को जानने की है कि इन बीमारियों से बचा कैसे जाए। सिर्फ जीवनशैली में बदलाव से बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर लोगों द्वारा हदय संबंधी रोगों से लक्षण, बचाव व उपचार के तरीकों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से सीधा संवाद किया। अतिथियों ने कहा कि इस तरह का पब्लिक व डॉक्टर के बीच हदय रोग संबंधी पहला संवाद कार्यक्रम हुआ है। हैल्दी हार्ट हैल्दी हनुमानगढ़ की पहल जो डॉ. सुरेश बाजिया द्वारा की गई बेहद सराहनीय पहल है। इस पहल से आमजन में हदय रोगों संबंधी जागरूकता तो आयेगी व साथ ही इसके नियमित जीवन में किये जाने वाले नियिमत गतिविधियों से हदय रोगों से भी निजात मिलेगी। इस मौके पर शहर के विभिन्न चिकित्सक, भटनेर किंग्स क्लब, सण्डे साईकिल, लॉयन्स क्लब सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य व शहरवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *