सीएम ने की जड़ों से जुड़ने की अपील, जानिए…किससे ?

image description

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
प्रवासी राजस्थानी (एनआरआर) और मारवाड़ी समुदाय को राजस्थान से जोड़ने के अभियान के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची में ‘राइजिंग राजस्थान’ प्रवासी और औद्योगिक सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह बैठक जयपुर में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 9, 10, 11 दिसंबर को होने वाले आगामी ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के मद्देनजर हुई है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने झारखंड में रहने वाले प्रवासी राजस्थानी और मारवाड़ी समुदाय के नेताओं और व्यापारिक जगत के लोगों से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में कारोबार करने व अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री के अलावा इस बैठक में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, झारखंड विधानसभा के विधायक समरी लाल, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, रांची के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त मनीषा अरोड़ा, क्रेडाई की राजस्थान इकाई के चेयरमैन अनुराग शर्मा, कई अन्य राजनीतिक नेता और मारवाड़ी समुदाय के व्यापारिक समुदाय के सदस्य शामिल थे।
प्रवासी राजस्थानी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, “मारवाड़ी और अनिवासी राजस्थानी (एनआरआर) समुदाय के सम्मानित सदस्य आगामी ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को सफल बनाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। प्रवासी राजस्थानी समुदाय की व्यावसायिक कौशल और कारोबारी क्षमताओं का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है। मैं इस समुदाय लोगों और उद्यमियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने मूल राज्य राजस्थान के साथ फिर से जुड़े और प्रदेश की समृद्धि एवं आर्थिक पुनरुत्थान की यात्रा का हिस्सा बनें।”
इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “मुझे मारवाड़ी और एनआरआर समुदाय के प्रति राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा के प्रयासों को देखकर गर्व और खुशी हो रही है। इन्वेस्टमेंट समिट से पहले राजस्थान सरकार द्वारा की गई गहन तैयारियों और जमीनी कार्य से पैदा हुई चर्चा दूर-दूर तक फैल रही है। मैं झारखंड के व्यवसायिक समुदाय के सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे राजस्थान को एक संभावित और सबसे अधिक व्यापार-अनुकूल क्षेत्र के रूप में देखें और यहां निवेश करने की ओर बढ़ें।”
इससे पहले, झारखंड पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों का भव्य स्वागत झारखंड के प्रवासी राजस्थानी और मारवाड़ी समुदाय के नेताओं ने रांची हवाई अड्डे पर किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, झारखंड विधानसभा के विधायक समरी लाल, भाजपा के प्रवासी प्रकोष्ठ (राजस्थान) के संयोजक कुमार लखोटिया, स्कूल शिक्षा के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव संदेश नायक, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग, रांची के उप विकास आयुक्त दिनेश यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के अंतर्गत राजस्थान सरकार देशी-विदेशी निवेशकों तक पहुंचने की लगातार कोशिशें कर रही है और इन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है प्रवासी/अनिवासी राजस्थानी समुदाय के साथ संपर्क बढ़ाना और इस समुदाय लोगों को उनके मूल राज्य राजस्थान में स्वागत करना, ताकि राजस्थान की तरक्की का हिस्सा बन कें और प्रदेश में मौजूद व्यावसायिक अवसरों का पता लगा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *