भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हनुमानगढ़ नगर के स्वयंसेवकों की ओर से महात्मा गांधी मेमोरियल राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में सेवा भारती के विक्रम प्रधान के नेतृत्व में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में नगर के अनेक स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पूरे परिसर की स्वच्छता में योगदान दिया। सभी स्वयंसेवकों द्वारा पूरे अस्पताल प्रांगण, जिसमें वार्डों के आस-पास, पार्किंग क्षेत्र, तथा प्रवेश द्वार शामिल थे, को व्यवस्थित रूप से साफ किया गया। इस अभियान के माध्यम से स्वयंसेवकों ने न केवल अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखने का कार्य किया, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया। अस्पताल के स्टाफ और आगंतुकों ने इस पहल की सराहना की और संघ के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के जिला कार्यवाह मनोज कुमार ने कहा कि ‘स्वच्छता केवल सफाई कार्य तक सीमित नहीं है, यह हमारे समाज और देश की उन्नति के लिए एक आवश्यक कदम है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है,और इसलिए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना आवश्यक है।’
स्वच्छता अभियान का यह आयोजन समाज के प्रति संघ के सेवा भाव और स्वच्छता के महत्व को दर्शाता है। यह अभियान नगर के अन्य क्षेत्रों में भी नियमित रूप से आयोजित किया जाता रहा है ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को और अधिक बल दिया जा सके। इस अभियान में हनुमानगढ़ नगर के अनेक स्वयंसेवक मौजूद थे, जिन्होंने अपने श्रम और सेवा से स्वच्छता का यह पुनीत कार्य किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शंकर लाल सोनी व अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास चौधरी द्वारा अस्पताल में किए गए इस सेवा कार्य के लिए स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पीएमओ डॉ. शंकर सोनी ने कहाकि स्वयंसेवकों की यह पहल सराहनीय है और सबके लिए प्रेरणास्पद भी। बाकी को भी इनसे सीख लेनी चाहिए।