भाजपा नेता अमित चौधरी का आरोप, कहा-कांग्रेस सरकार में हुई अनियमितताएं

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भाजपा नेता अमित चौधरी जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मिले। इस दौरान भादरा विधायक संजीव बेनीवाल भी साथ मौजूद रहे। जिले के भादरा दौरे पर आये जलदाय मंत्री कन्हैयालाल से मिलकर भाजपा नेता अमित चौधरी ने हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई विभिन्न जल योजनाओं के प्रस्तावों को संशोधित करने व अतिरिक्त बजट राशि स्वीकृत करने की मांग की। इस पर जलदाय मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। भाजपा नेता ने जलदाय मंत्री को बताया कि हनुमानगढ़ शहर एवं जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल के लिए ‘अमृत 2.0 योजना’ के तहत 60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जबकि जलयोजना के लिए 145.61 करोड़ रूपये के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाये गये थे। 60 करोड़ की राशि से जलयोजना हनुमानगढ़ का संवर्द्धन एवं जीर्णाेद्धार कार्य संभव नहीं है।
अमित चौधरी ने जलदाय मंत्री से आग्रह किया कि शहरी योजना हनुमानगढ़ के सम्पूर्ण संवर्धन कार्य हेतु 40 करोड़ की अतिरिक्त राशि सम्मिलित करते हुए 100 करोड़ की संशोधित वित्तीय स्वीकृति देने का श्रम करें ताकि हनुमानगढ़ के नागरिकों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल मिल सके।
गौरतलब है कि ‘अमृत 2.0 योजना’ के तहत हनुमानगढ़ शहर के 60 वार्डों व निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु 145.61 करोड़ की योजना के प्रस्ताव प्रेषित किये गये थे। इसके अन्तर्गत रॉ-वाटर क्षमता बढ़ाने हेतु स्टोरेज टैंक निर्माण, फिल्टर प्लांट, उच्च जलाशय व वितरण पाईप लाईन डालने आदि कार्य प्रस्तावित है।
सेम समस्याग्रस्त गांवों में स्टोरेज टैंकों में आरसीसी लाईनिंग की मांग
इसके अलावा भाजपा नेता अमित चौधरी ने जलदाय मंत्री से जल जीवन मिशन के अंतर्गत हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों रणजीतपुरा, मोहनमगरिया, हरीपुरा में स्वीकृत जल योजनाओं के कार्यों के संशोधित प्रस्तावों को स्वीकृति देने का आग्रह किया। उन्होंने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को बताया कि उपरोक्त गांवों में योजना के तहत रॉ वॉटर भण्डारण हेतु प्रस्तावित स्टोरेज टैंकों में ब्रिक लाईनिंग का प्रावधान लिया गया है परंतु सेम प्रभावित क्षेत्र होने के कारण उक्त स्टोरेज टैंकों के निर्माण में आरसीसी लाईनिंग करवाया जाना उचित रहेगा। इस पर जलदाय मंत्री ने संशोधित प्रस्तावों पर शीघ्र ही स्वीकृति दिए जाने का आश्वासन दिया।
जल जीवन मिशन में अनियमितताओं की जांच की मांग
भाजपा नेता अमित चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई भारी अनियमितताएं हुई है। उन्होंने जलदाय मंत्री से योजना के तहत हुए कार्यों व वित्तीय स्वीकृतियों की जांच करवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *