भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ संडे साइक्लिंग क्लब नेे शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए ‘फिट हनुमानगढ़ मूवमेंट’ का नारा दिया है। क्लब की महिला विंग के बैनर तले पहली बार महिलाओं के लिए स्पेशल साइकिल रैली निकालने का निर्णय किया गया है। क्लब के पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, कृष्ण जांगिड़, रेखा भादू, मधु शर्मा, पूनम शेखावत, ममता बिश्नोई आदि ने इस आशय को लेकर कलक्टर रुक्मणि रियार व एडीएम कपिल यादव से मुलाकात की और उन्हें भी रैली में शिरकत करने का आमंत्रण दिया। ‘फिट हनुमानगढ़ मूवमेंट साइकिल रैली’ 24 सितंबर को हनुमानगढ़ टाउन स्थित सेंट्रल पार्क से भगत सिंह चौक होकर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर तक प्रस्तावित है।
एडवोकेट पुष्पेंद्र सिंह शेखावत बताते हैं, ‘मशीनी साधनों के अत्यधिक उपयोग और बदली हुई जीवन शैली के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हम आम जन को जीवन शैली को व्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं। साइक्लिंग क्लब का गठन ही इसी मकसद से किया गया है। अब हम महिलाओं को भी इस तरफ प्रेरित कर रहे हैं।’
कृष्ण जांगिड़ के मुताबिक, साइकिल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा रही है। लेकिन कुछ वर्षों के दौरान हमने इससे दूरी बना ली तो उसके दुष्परिणाम सामने हैं। आज हम सब्जी मंडी भी कार या बाइक से जाना पसंद करते हैं। मार्केट में न तो पार्किंग की समुचित सुविधा है, ऐसे में परेशानी लाजिमी है। हम लोगों को बता रहे हैं कि हमें साइकिल का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए।
खास बात है कि 24 सितंबर को सुबह 6 बजे टाउन स्थित सेंट्रल पार्क से प्रस्तावित साइकिल रैली में भाग लेने के लिए महिलाएं और पुरुष www.docs.google.com/hscc-woman-man.com पर पंजीयन करवा सकते हैं।