भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोसिएशन के प्रदेशायक्ष मनीष मेघवाल लेखा कर्मियों की मांगों पर अब तक की प्रगति की जानकारी देने तथा आंदोलन की आगामी रूपरेखा को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचे। लेखा सेवा के पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति पदोन्नति में 2 वर्ष की छूट कैडर के रिस्ट्रक्चर, ऑडिट पार्टी में लेखाधिकारी को प्रभारी बनया जाना आदि मांगों पर चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष ने कहाकि मांगों को लेकर शीघ्र फैसला नहीं हुआ तो पेन डाउन हड़ताल तक करने के लिए तैयार हैं। इससे पूर्व मनीष मेघवाल का माल्यार्पण कर संघ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय बिश्नोई, जिला महामंत्री भवानी शंकर शर्मा, जिला मंत्री लीलाधर, सुरेश शर्मा, कमल असीजा, रतन सिंह, विजय सहारण, संदीप तराड,़ कालूराम सुथार, हर्ष कालोदिया, नेहा जिंदल सहित अन्य लेखा कर्मी उपस्थित थे।