भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आधार कार्ड का बायोमेट्रिक सिस्टम अपडेट किया गया है। सीएमआर में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राकेश वर्मा व सीएमओ आईटी सेल के चीफ राजेश सैनी ने मुख्यमंत्री के आधार कार्ड को अपडेट करने में सहयोग किया। सीएम के आधार कार्ड में उनकी तस्वीर भी बदली गई है तथा मोबाइल नंबर एड किया गया है। सीएम गहलोत ने डिप्टी डायरेक्टर राकेश वर्मा से पूछा कि जब अंगुली का निशान नहीं आता तो फिर वे क्या करते हैं ? इस पर डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि ऐसी स्थिति में आवेदन लेकर पुनः प्रयास करते हैं।