प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं पर मंथन, इन मुद्दों पर रहा फोकस, जानिए… क्या ?

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर एसआरएस शिक्षण संस्था संघ की महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। प्रतिनिधियों ने निजी शिक्षण संस्थानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इसके तहत निजी स्कूलों की आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत बकाया भुगतान, संगठन को मजबूत करना और शिक्षा क्षेत्र में नई चुनौतियों का समाधान निकालने पर फोकस रहा। निजी स्कूलों के आरटीई के तहत बकाया भुगतान की समस्या पर गहन चर्चा के दौरान सदस्यों ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए इसे शीघ्र समाधान के लिए उठाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही पी3 और पी4 कक्षाओं में दाखिले से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई।
बैठक में प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय और जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा की मध्यस्थता में हुई वार्ता को सराहा गया। दोनों प्रतिनिधियों के प्रयासों के लिए समस्त सदस्यों ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस सम्मान समारोह ने संगठन के सदस्यों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत किया।
तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा-‘समस्त निजी शिक्षण संस्थाएं एसआरएस के बैनर तले एकजुट हैं और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष करेंगी।’ उन्होंने संगठन की ताकत और सामूहिक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों के हितों की रक्षा के लिए सभी सदस्यों को एकजुट रहना होगा।
जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने बैठक में संगठन की एकता पर जोर देते हुए कहा-‘एकता में ही शक्ति है। यदि हम सब मिलकर अपने अधिकारों और मांगों के लिए संगठित होकर संघर्ष करेंगे, तो सरकार को हमारी मांगों को स्वीकार करना ही पड़ेगा। संगठन के सभी सदस्य शिक्षा जगत की चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर हैं।’
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य निजी स्कूलों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन निजी स्कूलों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थानों का योगदान अनमोल है और इसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता।


बैठक में निजी स्कूलों के लिए आरटीई के तहत बकाया राशि को समय पर जारी करने की मांग, सभी निजी शिक्षण संस्थाओं को एकजुट कर संगठन की ताकत को बढ़ाने की दिशा में रणनीति बनाई गई। पी3 और पी4 कक्षाओं में दाखिले से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान पर सुझाव दिए गए। निजी शिक्षण संस्थानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार से लगातार संवाद और वार्ता जारी रखने पर जोर दिया गया।
तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने आए हुए समस्त स्कूल व्यवस्थापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में अशोक सुथार, चानन राम वर्मा, दीपक कश्यप, शिन्टू मिश्रा, लोकेश शर्मा, राजेश मिड्डा, पंकज पाल, प्रवीण गोयल, बलराम लांबा, विष्णु, नरेंद्र सिंह, योगेश शर्मा, महेंद्र बदरा, मनोज धोलीपाल, विनोद कुमार, जगतार सिंह, राजकुमार सैनी, पंकज पाल, वीरेंद्र बुगालिया, विष्णु धोलीपाल, पुरुषोत्तम कौशिक, भरपुर सिंह, रामस्वरूप भाटी, दलबीर सिंह, मनीराम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *