



भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा हनुमानगढ़ में नया बस स्टैंड निर्माण की योजना को मंजूरी मिल गई है। यह स्वीकृति भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री विकास गुप्ता द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के बाद दी गई है। गौरतलब है, विकास गुप्ता ने सीएम से मुलाकात की थी। प्रस्ताव के अनुसार, वर्तमान बस स्टैंड शहर के बीचोंबीच स्थित होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, साथ ही यात्रियों को भी असुविधा हो रही थी। हनुमानगढ़ आगार कार्यशाला/कार्यालय के समीप 12.5249 वर्ग फीट भूमि नए बस स्टैंड निर्माण के लिए उपलब्ध कराई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में इस भूमि का उपयोग नहीं हो रहा है और इसे बस स्टैंड निर्माण के लिए उपयुक्त माना गया है। परिवहन निगम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, निगम को प्रति वर्ष फीस के तौर पर नगरपरिषद को 22 लाख रुपए भुगतान करने पड़ते हैं तथा डीजल खर्च पर करीब 15 लाख रुपए का वित्तीय भार सहन करना पड़ता है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि अबोहर बाइपास पर बस स्टैंड बनाने से यात्रियों को परेशानी होगी वहीं, डीजल का अतिरिक्त खर्च आएगा। इसलिए आगार परिसर में बस स्टैंड बनाना उपयुक्त रहेगा।
नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा
नए बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। इसमें यात्रियों के लिए विश्राम स्थल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, वेटिंग एरिया और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था होगी। बस स्टैंड निर्माण के लिए 2025-26 के बजट में राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। परिवहन निगम ने राज्य सरकार से 2025-26 के बजट में इस परियोजना के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे ही राज्य सरकार की स्वीकृति मिलती है, बस स्टैंड निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
निगम ने स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा
निगम ने इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है कि नए बस स्टैंड के निर्माण से ना केवल यातायात की समस्या हल होगी, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी। यह प्रस्ताव अब राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए लंबित है। अनुमोदन प्राप्त होने के बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

