पीएम मोदी के जन्मदिन पर इन परिवारों को मिला रिटर्न गिफ्ट, जानिए… क्या ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में अंतिम छोर तक व्यक्तियों के चेहरों पर खुशियां बिखरीं। जयपुर के बिड़ला सभागार में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह हुआ। इसमें मुख्यमंत्री ने नवचयनित युवाओं से संवाद करते हुए प्रदेशवासियों को सम्बोधित भी किया। इसके तहत हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन सभागार में द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 का जिला स्तरीय समारोह हुआ। यहां अतिथियों ने विभिन्न राजकीय विभागों में 176 नव चयनितों को मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर का नियुक्ति पत्र सौंपा। इसमें ईमानदारी, निष्पक्षता से लोक दायित्वों का निर्वहन कर आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने की जिम्मेदारी का संकल्प पत्र भी दिया गया। समारोह में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, उप वन संरक्षक सुरेश कुमार आबुसरिया, सीईओ जिला परिषद सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, एसडीस हनुमानगढ़ मांगीलाल, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, कृषि संयुक्त निदेशक योगेश कुमार वर्मा, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार संयुक्त निदेशक योगेंद्र, डीटीओ संजीव चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इन विभागों में मिली नियुक्ति

  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग- 100 एएनएम,
  • शिक्षा विभाग- 30 अध्यापक,
  • पशुपालन विभाग- 21 पशु चिकित्सक
  • वन विभाग- 21 वनरक्षक
  • विधि एवं विधिक कार्य विभाग- 02 कनिष्ठ विधि अधिकारी
  • स्वायत्त शासन विभाग- 01 एईएन (सिविल)
  • सांख्यिकी विभाग- 01 सांख्यिकी अधिकारी
    छत का सपना होने लगा पूरा
    समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई। इसके तहत जिले के लगभग 2828 लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की जा रही हैं। समारोह में पूर्ण हुए आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया। अतिथियों ने लाभार्थियों को शॉल ओढ़ाते हुए श्रीफल, आवास की चाबी, प्रमाण पत्र, मिठाई सौंपी। हाथ में आवास प्रमाण पत्र देखकर लाभार्थियों के चेहरे खिले। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
    अतिथियों ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प
    समारोह में विधायक गणेश राज बंसल, विधायक भादरा संजीव बेनीवाल, नगर परिषद सभापित सुमित रणवां, पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक, अमित सहू और जिला कलेक्टर काना राम ने नव चयनितों और पूर्ण आवास का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार ‘स्वच्छता ही सेवा‘ कार्य को जनआंदोलन बनाना है। ताकि हमारा शहर, कॉलोनी और कस्बा सबसे स्वच्छ बनें। उन्होंने संकल्पित होकर कार्य करने, स्वच्छता को स्वभाव, संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि नव चयनित पूरी ईमानदारी और लगन से कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करें, ताकि प्रत्येक व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हो। समारोह में मां वाउचर योजना और नमस्ते योजना की भी शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के बिड़ला सभागार में हुए राज्य स्तरीय समारोह से जिले को कई सौगातें दीं। उन्होंने पीएम कुसुम कम्पोनेंट-सी योजना के तहत जिले में करने वाले मोहित गर्ग से वीसी के जरिए संवाद भी किया। शर्मा ने 13 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए सुविधाओं का विस्तार किया। इनमें 11 शिलान्यास और 2 कार्यों का लोकार्पण हुआ।
    विकास कार्यों की सौगात
  • नई आवासीय योजना, डीटीओ ऑफिस के पास। जिले के आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 108 (जी प्लस 2) फ्लैट्स का निर्माण- लागत 7.44 करोड़ रुपए।
  • नई आवासीय योजना, डीटीओ ऑफिस के पास। जिले के मध्यम आय वर्ग-अ के 24 (जी प्लस 2) फ्लैट्स का निर्माण- लागत 3.28 करोड़ रुपए।
    शिक्षा विभाग:
  • संगरिया में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हरीपुरा का भवन निर्माण। लागत 4.20 करोड़ रुपए।
    ऊर्जा विभाग:
  • संगरिया के शाहपीनी में पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापना। लागत 8.82 करोड़ रुपए।
  • संगरिया के कीकरवाली में पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापना। लागत 8.82 करोड़ रुपए।
  • संगरिया के थाराखेड़ा स्थित साबुआना में पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापना। लागत 8.82 करोड़ रुपए।
  • टिब्बी के किशनपुरा में पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापना। लागत 8.82 करोड़ रुपए।
  • रावतसर के रामपुरा मटोरिया स्थित 2एनडब्ल्यूडी में पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापना। लागत 8.82 करोड़ रुपए।
  • रावतसर के रामपुरा मटोरिया स्थित रामपुरा में पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापना। लागत 8.82 करोड़ रुपए।
  • रावतसर के बरमसर में पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत 0.52 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापना। लागत 1.82 करोड़ रुपए।
  • हनुमानगढ़ के फतेहगढ़ में पीएम कुसुम-सी योजनान्तर्गत 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापना। लागत 8.82 करोड़ रुपए।
    विकास कार्यों का लोकार्पण
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हनुमानगढ़ में वृद्धजन बेघर एवं असहाय निराश्रित व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह। लागत 4.69 करोड़ रुपए।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कैनाल कॉलोनी हनुमानगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण। लागत 4.72 करोड़ रुपए।
    उपराष्ट्रपति ने किया स्वच्छता के लिए आह्वान
    झुंझुनूं के परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने सम्बोधित किया। इसका सीधा प्रसारण हनुमानगढ़ में भी किया गया, जिसे आमजन से ध्यानपूर्वक सुना और स्वच्छता का संकल्प लिया।
    कलेक्ट्रेट में श्रमदान
    स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत सुबह जिला कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में श्रमदान किया गया। यहां जिला कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों, राजकीय कार्मिकों और आमजन ने सफाई की। इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा को माला पहनाकर नमन किया। जिला कलेक्टर ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *