भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
चोरों का हौसला देखिए। उसने विधायक की जेब काटने में भी हिचकिचाहट महसूस नहीं की। हालांकि विधायक की सतर्कता से वह पकड़ा गया। वारदात चित्तौड़गढ़ की है जब विधायक चंद्रभान आक्या गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, एक चोर भी विधायक के साथ हो गया। मौका देखकर चोर ने विधायक की जेब से रुपए निकाल लिए। जेब में हाथ पड़ने का अहसास होते ही विधायक फौरन पीछे मुड़े और उन्होंने चोर का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद चोर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन विधायक ने उसे नहीं छोड़ा। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकार्ड हो गया। बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा से पहुंचा चोरों का गैंग अरसे से चित्तौड़गढ़ में सक्रिय है। भीड़ का फायदा उठाने के लिए वह गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल हुआ था। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि जिस कुरते की जेब से वह रुपए निकाल रहा है, वे वहां के विधायक हैं। बहरहाल, विधायक ने इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अलबत्ता वीडियो वायरल हो रहा है।