विधायक गणेशराज बंसल ने ऐसा क्या कहा जिससे सत्तापक्ष और विपक्ष का जीत लिया दिल ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के विधायक गणेशराज बंसल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही बहस में भाग लेते हुए संक्षिप्त और सारगर्भित भाषण दिया। इससे वे सत्तापक्ष और विपक्ष का दिल जीतने में कामयाब हो गए। विधायक ने कहाकि मुख्यमंत्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पिछली सरकार को कोसने में समय खराब न हो। सरकार की कुछ गलतियां की होंगी, इसलिए जनता ने उनको बदल दिया। अब मौजूदा सरकार उन कमियों से खुद को दूर रखे ताकि जनता अगले चुनाव में उनको रिपीट करे। अन्यथा हर चुनाव में सरकार बदलने का रिवाज चलता रहेगा। विधायक गणेशराज बंसल ने रामराज्य की अवधारणा और अयोध्या मसले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहाकि रामराज्य का महत्व इसलिए है कि वहां भय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया जाता था। हमें भी यही प्रयास करने की जरूरत है। बकौल विधायक गणेशराज बंसल, ‘इस सदन में मौजूद हर विधायक जनादेश लेकर यहां पहुंचा है इसलिए हर जनप्रतिनिधि के साथ जुडी जनभावना का सम्मान हो ऐसी मैं सदन से अपेक्षा करता हूं।’
राज बदने के रिवाज पर: विधायक गणेशराज बंसल ने राज बदलने के रिवाज पर कहाकि राजस्थान राज्य की जनता ने हर बार शासन बदलने की परम्परा को निभाते हुए इस बार सत्ता परिवर्तन किया है। जनता के इस स्पष्ट जनादेश के पीछे की मंशा पर भी मंथन होना आवश्यक है कि हर बार राजस्थान की जनता क्या बदलने का प्रयास कर रही है जो हर बार ही नही बदल पा रहा है। बकौल विधायक गणेशराज बंसल, ‘चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की सरकार हो, मैं समझता हूँ सभी सरकारें बेहतर करने का ही प्रयास करती रही होगी, लेकिन जो भी प्रयास रहे होंगे मुकम्मल नही रहे होंगे तभी राजस्थान राज्य की जनता जनार्दन संतुष्ट नही है।’
निर्दलीयों की जीत पर: अपने पहले भाषण में विधायक गणेशराज बंसल ने कांग्रेस और भाजपा को आईना भी दिखाया। उन्होंने निर्दलीयों पर जनता के भरोसे से सबक लेने का परोक्ष आग्रह किया। बकौल विधायक, ‘दोनो बडे राजनैतिक दलों ने अपनी दलीय पॉलिसी के आधार पर चुनाव लडा, लेकिन कुछ सीटें ऐसी भी रही जहाँ दोनो बडे दलों के उम्मीदवारों को जनता जनार्दन ने अस्वीकार किया जिससे यह बात स्पष्ट है कि पार्टी पॉलिसी से दीगर स्थानीय मुद्दे भी जनता के लिए महत्त्वपूर्ण होते हैं, जिनकी उपेक्षा हो रही है।’
अयोध्या और रामराज्य पर: गणेशराज बंसल ने अयोध्या मसले पर कहा-‘अयोध्या में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा भारतवर्ष राममय हो गया है जो राष्ट्र की जनता की मर्यादा पुरुषोत्तम राम में आस्था का स्पष्ट प्रमाण है और साथ ही हम सभी रामभक्तों की राष्ट्र में राम राज्य स्थापना की परिकल्पना भी जोर पकड रही है। जब मैं आमजन के परिकल्पित रामराज्य की बात करता हूं, तो इस राम राज्य में महिलाओं के प्रति यौन अपराध की कल्पना नही है, युवा अवैध नशे की गिरफ्त में नही हैं, जहां आमजन पुलिस ये भयभीत न हैं, सरकारी योजनाओ का उद्देश्य अन्तिम छोर पर बैठे जरूरत मंद को लाभान्वित करना है न कि अप्रत्यक्ष रूप से केवल और केवल मात्र राजनैतिक महत्त्वकांक्षा।’ विधायक ने कहा-‘राम राज्य के क्या मायने हैं ये तो मैं नही जानता लेकिन ये जरूर कह सकता हूं कि एक भय और भ्रष्टाचार मुक्त समाज राम राज्य से कम नही होगा।’
कांग्रेस सरकार को कोसने पर: विधायक ने भाजपा सरकार के नुमाइंदों द्वारा कांग्रेस सरकार को कोसने पर भी अपनी बात रखी। बकौल विधायक गणेशराज बंसल, ‘मै हमारे बडे बुजुर्गों द्वारा कही गई एक कहावत पर ध्यानाकर्षित करना चाहता हूँ कि जो समय बीत गया सो बीत गया यानी बीते कल का शोक मनाने की बजाय नए कल को बेहतर बनाने की कौशिश होनी चाहिए। मैं ये बात इस सन्दर्भ में याद दिला रहा हूँ कि भाजपा कांग्रेस के शासन को कोसती रहे और कांग्रेस भाजपा के शासन को, इससे तो बस आज बर्बाद होगा जिस आज से हम अपना आने वाला कल बेहतर बना सकते है, उसे हम बीते कल को कोसने में व्यतीत कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *