भटनेर पोस्ट फैमिली डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन के अग्रसेन भवन में सामाजिक कार्यकर्ता मिताली अग्रवाल और रिंकल गर्ग की ओर से करवाचौथ के मौके पर भव्य कार्यक्रम ‘शृंगार’ का आयोजन किया गया। विशेष कार्यक्रम का मंच संचालन अर्जुन शर्मा ने किया जिन्होंने अपने संगीतात्मक एंकरिंग और मनोरंजक गेम्स के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बनाया। महिलाओं ने मिलकर नृत्य किया, सेल्फ़ी ली और पूरे जोश के साथ इस त्यौहार का आनंद उठाया।
मिताली अग्रवाल और रिंकल गर्ग के मुताबिक, अर्जुन शर्मा ने इस कार्यक्रम को तीन दिन पहले ही ऑनलाइन शुरू कर दिया था, जहां हर दिन महिलाओं को करवाचौथ से जुड़े दो अलग-अलग टास्क दिए जाते थे। इन टास्क्स को महिलाओं ने बड़ी उत्सुकता और खुशी के साथ पूरा किया, जिससे करवाचौथ का त्योहार ऑनलाइन और ऑफलाइन चार दिनों तक धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बंसल, शिक्षाविद् डॉ. सुमन चावला, पार्षद अंजना जैन, किशोर न्याय बोर्ड की पूर्व सदस्य अनुपमा विजय, पार्षद मंजू रणवा, डॉ उषा बंसल, भावना मित्तल और सुनीता अग्रवाल आदि ने बतौर अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम ने महिलाओं में आपसी स्नेह और उत्साह का संचार किया, साथ ही करवाचौथ के इस त्यौहार को एक नई मिसाल के रूप में स्थापित किया। काबिलेगौर है कि सामाजिक कार्यकर्ता मिताली अग्रवाल समय-समय पर महिलाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का संचालन करती रहती हैं। लिहाजा, हर किसी ने इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की।