नीलकंठ महादेव सेवा समिति की पहल, महिलाओं ने मनाया करवा चौथ महोत्सव

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ में करवा चौथ का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हनुमानगढ़ जंक्शन की देवभूमि स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में श्रीनीलकंठ महादेव समिति व महिला मण्डली के सहयोग से पहला करवाचौथ महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत दोपहर दो बजे चौथ माता की कथा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने पंडित शुभांशु शास्त्री के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना के साथ चौथ माता का पूजन कर कहानी सुनी। अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके मां गौरी, भगवान शंकर, गणेश और कार्तिकेय को पुष्प, अक्षत, धूप, दीप आदि अर्पित करके पूजा अर्चना की। पूजन के बाद कथा वाचक ने सभी महिलाओं को एक साथ चौथ व्रत कथा का पाठ सुनाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि पहली बार यहां पर करवाचौथ महोत्सव का आयोजन किया गया और महिलाओं के उत्साह को देखते हुए हर वर्ष इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहसचिव चिमन मित्तल का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर विजय भूतना, सुरेन्द्र गाड़ी, अनिल शर्मा, सुनील मिड्ढ़ा, नरेश बाघला, राजकुमार नागपाल, साहबराम करड़वाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *