भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारण हनुमानगढ़ के कांग्रेसजन जश्न नहीं मना पाए थे। लिहाजा, लोकसभा चुनाव में न सिर्फ श्रीगंगानगर-चूरू बल्कि देश भर में कांग्रेस को मिली सफलता से अभिभूत कार्यकर्ताओं ने डीसीसी कार्यालय परिसर में होली और दीपावली साथ मनाई। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरेे को गुलाल लगाकर, मिठाईया खिलाकर व पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी बोले-‘यह केवल इंडिया गठबंधन की जीत नही बल्कि नरेंद्र मोदी के अहंकार व तानाशाही की हार तथा आमजन में कांग्रेस के प्रति विश्वास की जीत है। देश की जनता जान चुकी है कि किस तरह देश की गाढी कमाई को भाजपा पानी की तरह बहाकर आमजन को लूटने का काम कर रही थी। अब देश से तानाशाही राजनीति का अंत होगा और देश में गरीब, मजदूर की सुनवाई होगी और न ही तानाशाह रवैये से आमजन विरोधी कोई बिल पास होगा।’
इस मौके पर एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चावरिया, जिला कंाग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तरूण विजय, जगदीश सिंह राठौड़, मनीष धारणिया, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, पार्षद मनोज सैनी, हर्ष झीझां, जयराम ढूकिया, पार्षद गुरदीप चहल, जयदेव भीडासरा, महावीर जांगू, जगसीर सिंह, भागीरथ भाम्भू, रणवीर नायक, पवन कुमार सिंहमार, जयदेव भीडासरा, बहादुर सिंह चौहान, आत्मा सिंह, रमनजोत सिंह, संदीप सैनी, रिषभ भीडासरा, चन्द्र कैलाश स्वामी, मोहन लाल, ओमप्रकाश सोनी, हरीराम सैनी, संजय, वर्षा कर्मचन्दानी, सचिन कौशिक, रामकुमार दूधवाल, राजू बराड़, रामस्वरूप भाटी, कृष्ण पेन्टर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।