कलक्टर से मिलीं महिला डॉक्टर्स, जानिए… क्या बोलीं डॉ. रेणु सेतिया ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल कलक्टर कानाराम से मिला। जिलाध्यक्ष डॉ. रेणु सेतिया, डॉ प्रेरणा राठौड़, डॉ ज्योति धींगड़ा व डॉ नम्रता बंसल आदि ने कलक्टर को कोलकाता में चिकित्सक के साथ रेप और बाद में मर्डर करने वाले दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर महामहिम राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक, हनुमानगढ़ इकाई कोलकाता में आरजी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की द्वितीय वर्ष की छात्रा पीजी की हत्या के बाद बलात्कार के कृत्य की कड़ी निंदा करती है। इस घटना ने सभी महिला डॉक्टरों को बहुत भय और शोक में छोड़ दिया है। इस घटना से मेडिकल शिक्षा अर्जित करने वाली भावी डॉक्टरों को झकझोर कर रख दिया है। सभी डॉक्टरों को सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान किया जाना चाहिए, तभी डॉक्टर निडर होकर और पूरे दिल से समाज के कल्याण के लिए काम कर सकते हैं। डॉ. रेणु सेतिया ने कहाकि एक महीना बीत चुका है लेकिन अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। तो हम एफओजीएसआई हनुमानगढ़ के सदस्यों ने उचित (दोषियों को दंडित करने और डॉक्टरों और ओपेरिथ श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने के लिए) के लिए मेक होल इंडिया के लिए एकजुटता व्यक्त की। इस मौके पर डॉ रेणु सेतिया, डॉ प्रेरणा राठौड़, डॉ ज्योति धींगड़ा, डॉ नम्रता बंसल, डॉ मीनाक्षी ऐरन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *