वरिष्ठ बाल साहित्यकार व बाल साहित्य मनीषी दीनदयाल शर्मा जयपुर में सम्मानित

image description
module:1facing:0; ?hw-remosaic: 0; ?touch: (-1.0, -1.0); ?modeInfo: ; ?sceneMode: Night; ?cct_value: 0; ?AI_Scene: (200, -1); ?aec_lux: 0.0; ?hist255: 0.0; ?hist252~255: 0.0; ?hist0~15: 0.0; ?module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Night; cct_value: 0; AI_Scene: (200, -1); aec_lux: 0.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

भटनेर पोस्ट साहित्य डेस्क.
साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था संपर्क संस्थान जयपुर ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित पितृ दिवस कविता प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वरिष्ठ बाल साहित्यकार एवं बाल साहित्य मनीषी दीनद‌याल शर्मा को होटल सफारी के सभागार में सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शर्मा को अंग वस्त्र, संस्था का प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में दूरदर्शन जयपुर की पूर्व निदेशक सुधा गुप्ता, नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट, मुख्य वक्ता शिक्षाविद् डॉ. ऋत्विज गौड़, संस्थान अध्यक्ष अनिल लढ़ा, समन्वयक महासचिव रेनू शब्द मुखर, महासचिव सुनील अग्रवाल सहित हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, व राजस्थान के अनेक संभागियों से हॉल खचाखच भरा था। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रेनू श्रीवास्तव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *