भटनेर पोस्ट साहित्य डेस्क.
सृजन सेवा संस्थान श्रीगंगानगर की ओर से करवाई जा रही ‘श्री राकेश शरमा स्मृति व्याख्यानमाला’ की 19वीं कड़ी में 11 सितंबर को सुबह 9.15 बजे मीनाक्षी सेतिया श्री अरोड़वंश कन्या महाविद्यालय के सहयोग से कार्यक्रम होगा।
सृजन के अध्यक्ष डॉ. अरुण शहैरिया ‘ताइर’ ने बताया कि क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार राकेश शरमा की स्मृति में पिछले 19 वर्ष से चल रही इस कड़ी में इस बार अणुव्रत समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार जैन ‘युवाओं पर सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव’ विषयक व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश मल्होत्रा होंगे। अध्यक्षता श्री अरोड़वंश कन्या महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार विजय सेतिया करेंगे।