भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ के व्यापारी शितेंद्र नारंग को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश संगठन महामंत्री त्रिलोक बंसल ने इस आशय का मनोनयन पत्र जारी किया है। शितेंद्र नारंग ने अपनी नियुक्ति पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। साथ ही भरोसा दिलाया कि वे जिम्मेदारी के निर्वहन में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे। शितेंद्र प्रकाश नारंग पुत्र कश्मीरीलाल नारंग का हनमानगढ़ में व्यापार है।