एक मंच पर आए शहर के कलाकार, जानिए… क्या हुआ निर्णय ?

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में 29 दिसंबर को जय मां सरस्वती संगीत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कैलाश बेताब ने की। बैठक में हनुमानगढ़ के काफी संख्या में कलाकर पहुंचे और नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में जिला के पदाधिकारियों व नगर जंक्शन टाउन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जय मां सरस्वती सगीत समिति हनुमानगढ़ के संस्थापक पवन पंछी व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश कुमार बमनिया को बनाया गया। जिला उपाध्यक्ष पद पर विक्रम अठवाल, जिला सचिव मुन्ना अठवाल, जिला उपसचिव अमित राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष लवकेश कंण्डा, जिला सह कोषाध्यक्ष सुनील सारस्वत, जिला प्रेस प्रवक्ता वीरू खन्ना व ईशु जुनेजा, जिला संगठन मंत्री मनीष अठवाल, जिला अध्यक्ष कार्यक्रम प्रभार रेमो कुमार, जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम प्रभार रमेश कुमार, जिला जागरण मण्डल प्रभार दीपक गोयल, विजय सिंगला, जिला मुख्य सलाहकार पण्डित गिरिराज शर्मा, गुरसेवक अली, नगर अध्यक्ष टाउन विनोद कुमार व नगर अध्यक्ष जंक्शन राधेश्याम भारद्वाज को नियुक्त किया। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश कुमार ने आने वाली सरस्वती जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा की। संस्थापक पवन पंछी के मुताबिक, क्षेत्र में कला एवं संगीत के प्रति युवाओं को जोड़ना संस्था का उद्देश्य है। आने वाले समय में अधिकाधिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *