भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानग़ जिला मुख्यालय पर सीवरेज का काम चल रहा है। इस वजह से विभिन्न कॉलोनियों में सड़कों की स्थिति खराब है। इस बीच, हल्की सी बरसात से हालात विकट हो गए है। बारिश ने जंक्शन स्थित लालजी-बालाजी कॉलोनी, वार्ड नंबर 48, संगरिया रोड पर स्थित सब्जी मंडी के सामने सीवरेज कार्य स्थल को परेशानी का केंद्र बना दिया। यहां सीवरेज का कार्य हाल ही में पूरा किया गया था, लेकिन खुदाई के बाद मिट्टी को समतल नहीं किया गया। इसके चलते हल्की बारिश के बाद खड्डे बन गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी मंडी के पास पीली मिट्टी फैली हुई है, जो बारिश के बाद कीचड़ में बदल गई। इस वजह से मार्केट में आने वाले वाहनों के पहिए मिट्टी में धंस रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि मिट्टी और कीचड़ के कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। काम पूरा होने के बाद सीवरेज एजेंसी के अधिकारियों को चाहिए था कि जहां पर मिट्टी डाली है, वहां पर सही तरीके से समतल करवाते। लेकिन ऐसा न कर वे आगे निकल गए। इससे दिक्कत हो रही है।
क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद और संबंधित विभागों से इस समस्या का समाधान तुरंत करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं, और इस समस्या के कारण स्थानीय व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।
भाजपा नेता अश्वनी नारंग के मुताबिक, यहां सीवरेज का कार्य तो पूरा हो गया, लेकिन उसके बाद मिट्टी को ठीक से समतल नहीं किया गया। अब हल्की बारिश से स्थिति और खराब हो गई है। प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए। यदि इस समस्या का समाधान जल्दी नहीं किया गया, तो गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि मिट्टी को तुरंत हटाकर सड़क को समतल किया जाए ताकि यातायात सुचारू हो सके और किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।