


भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप जयपुर में सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर से मिले और उन्हें बधाई दीं। इस दौरान भाजपा नेता अमित चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का आशीर्वाद लिया। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के भाजपा में शानदार कार्यकाल की प्रशंसा की तथा उनके नेतृत्व में विभिन्न राज्यों में बनी भाजपा सरकार के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की। राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने डॉ. रामप्रताप के आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रदेश की राजनीति में दिए गए योगदान एवं सिंचाई क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मुलाकात के दौरान हनुमानगढ़ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्रोई तथा पूर्व प्रदेश मंत्री हरभगवान सिंह बराड़ भी साथ थे।

