भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अन्तर्गत इस वर्ष भी देश भर में गांधी जयंती 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर देश-प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर सुरेश ओला, निदेशक, स्वायत्त शासन राजस्थान की अध्यक्षता में वी.सी. के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। निदेशक सुरेश ओला ने कहा कि बिना आमजन की भागीदारी के स्वच्छता बनाए रखना संभव नहीं है। ऐसे में विभाग की ओर से कोशिश की जाएगी कि आमजन को साथ लेकर प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की ओर से हर एक गली, कस्बे और बाजार को साफ रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन सभी को साथ लेकर इस प्रयास को पूरी तरह धरातल पर उतारा जाएगा।
चीफ इंजीनियर प्रदीप गर्ग ने कहा कि अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए नगरीय निकायों की ओर से सभी संसाधनों का पूरी तरह उपयोग किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी को शत प्रतिशत निभाना होगा। स्वच्छता के लिए सभी की भागीदारी कार्यक्रम के तहत स्वच्छता क्विज, वृक्षारोपण, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता दौड़ आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें युवा संगठनों, औद्योगिक संगठन एवं सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक नागरिक, समुदाय एवं सगंठनों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने को लेकर चर्चा की गई।
अभियान में इस तरह के आयोजन
अभियान के दौरान अभिनव गतिविधियां जैसे-स्वच्छ स्ट्रीट फूड चौलेंज, कचरे से कला, पुनर्चक्रित उत्पादों की बिक्री, स्वच्छ भारत मिशन सांस्कृतिक उत्सव आदि कार्यक्रमों के आयोजन किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रभावशाली व्यक्तियों एवं ब्रांड एंबेसडर की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन अभियान के अन्तर्गत नगरीय निकायों में स्थित स्थानीय स्मारक, पर्यटक स्थल, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, नदी नालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नागरिको एवं यूथ समुहों के सहयोग से विशाल श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। औद्योगिक संगठन एवं सरकारी विभागों के सहयोग से कठिन एवं लम्बे समय से गंदे पड़े स्थानों की साफ-सफाई एवं समयबद्ध रूप से सौंद्वर्यकरण, वृक्षारोपण और वेस्ट टू आर्ट के माध्यम से रूपान्तरित किया जाएंगे। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर अभियान के तहत सफाई मित्रों (स्थाई, अस्थाई कर्मचारी, रैगपिकर्स, मैनूअल स्कैवेन्जर्स) हेतु एकल खिड़की स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिमारियों की रोकथाम हेतु जांच व उपचार एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध की जाएगी।
नगरीय निकायों को सौंपी गई जिम्मेदारी
स्वच्छता ही सेवा् अभियान के दौरान श्रमदान के माध्यम से गहन स्वच्छता मुहिम एवं जन भागिदारी सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना बनाई जावें। भामाशाह, एनएचएआई एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर लम्बे समय से गंदे पड़े कचरे ढेर स्थानों एवं राजमार्गों मुख्य सड़को के किनारे पर पड़े निर्माण व विध्वंस सामग्री को हटाने हेतु विशेष जोर दिया जावे। स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जावें। स्वच्छ लक्षित इकाइयों की पहचान, जियो टेग एवं रूपान्तरण 1 अक्टूबर तक किया जाए। उपरोक्त गतिविधियों के लिए विभागों, पीएसयू, निजी क्षेत्र के संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, सीएसओ, सीएसआर फंड, परोपकार आदि के साथ साझेदारी की जावें। स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विशेष समझाइश कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।