बेबी हैप्पी कॉलेज में एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने सीईटी अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले दिलाई शपथ, जानिए…. क्या ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
राज्य भर के अभ्यर्थी 22 अक्टूबर की सुबह सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा देने के लिए हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज कैंपस पहुंचे। परीक्षा शुरू होने से पहले कैंपस में कतारबद्ध अभ्यर्थियों को नशा मुक्ति जीवन जीने का संकल्प दिलाया। हनुमानगढ़ के एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने अभ्यर्थियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल सहित कॉलेज स्टाफ और क्लब के प्रतिनिधि मौजूद थे।
एडीएम उम्मेदीलाल मीणा कहते हैं,‘ हनुमानगढ़ जिले में नशा कहर ढा रहा है। इससे बचना बेहद जरूरी है वरना समाज पथभ्रष्ट हो जाएगा। युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसे रोकने के लिए प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर कार्रवाई चल रही है। लेकिन सामाजिक सरोकारों के तहत लोगों को इस दल-दल में फंसने से रोकने के लिए जागरूकता की जरूरत है। प्रशासन ने भटनेर किंग्स क्लब के साथ इस अभियान का आगे बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि यूथ को नशे की बुराइयों से मुक्त रखा जा सके। सीईटी के अभ्यर्थियों को भी नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया गया है, निश्चित रूप से इसके सार्थक परिणाम आएंगे।’
जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक व पार्षद तरुण विजय बोले-‘प्रशासन और भटनेर किंग्स क्लब की पहल सराहनीय है। जब हम किसी बुराई से बचने के लिए लोगों को बार-बार आगाह करते हैं तो यकीनन इससे फर्क पड़ता है। लोग नशे के दुष्परिणामों को महसूस करते हैं और इस नर्क के द्वार में प्रवेश करने से परहेज करते हैं।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि नशा समाज को खोखला कर रहा है। भटनेर किंग्स क्लब ने इस बार नशा मुक्त हनुमानगढ़ थीम पर भटनेर प्रीमियर लीग-5 का आयोजन का फैसला किया है। हमारा मकसद यही है कि किसी तरह हम लोगों को नशे से नफरत करने के लिए तैयार कर सकें। हनुमानगढ़ में नशे की वजह से आपराधिक वारदातें हो रही हैं। इसे सिर्फ पुलिस या प्रशासन के भरोसे रोकना संभव नहीं है। इसलिए भटनेर किंग्स क्लब ने नशा विरोधी अभियान में सहभागी बनने का फैसला किया है।
भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि प्रशासन और भटनेर किंग्स क्लब का यह साक्ष कार्यक्रम है। इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर क्यू आर कोड लगाए गए हैं। सुखद बात है कि अभ्यर्थी क्यू आर कोड स्कैन कर नशा मुक्ति की शपथ ले रहे हैं। क्यू आर कोड पर स्लोगन अंकित है जिसमें लिखा है, ‘एक मिनट जीवन व सामाजिक सरोकार के लिए। आओ ई शपथ लेकर दोस्तो से साझा करें।’
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, प्रशासक परमानंद सैनी, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी, भटनेर किंग्स क्लब के हरि चारण, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, कपिल सहारण, कपिल गोयल, यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष विजय, विनोद चोटिया व लक्की सिंधी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *