बिहार में थानेदार बना हनुमानगढ़ का बेटा

image description

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ के संतोष कुमार को बिहार पुलिस में सब इंसपेक्टर की नौकरी मिली है। संतोष ने सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। खास बात है कि संतोष कुमार हनुमानगढ़ के व्यवसायी बलदेवदास के पुत्र हैं। बलदेव दास मार्बल ठेकेदार हैं और मिथिला सेवा समिति के अध्यक्ष सहित राजस्थान पूर्वांचल समिति सहित अन्य संगठनों से संबद्ध हैं। बलदेव दास बेहद विनम्र और गंभीर किस्म के इंसान हैं। उनके बेटे संतोष के सब इंसपेक्टर बनने पर मिथिला सेवा समिति से जुड़े प्रतिनिधियों ने खुशी जताई है। राजस्थान मैथिल ब्राह्मण परिषद अध्यक्ष एडवोकेट देवकीनंदन चौधरी ने कहाकि संतोष कुमार मिथिला समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। संतोष ने जिस तरह मन लगाकर तैयारी की, उसका परिणाम मिला है। इससे यह संदेश गया है कि मन व लगन से किया गया प्रयास कभी अधूरा नहीं रहता, श्रेष्ठ परिणाम जरूर मिलते हैं।
राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने खुशी जताते हुए कहाकि जिस तरह बलदेव दास अपने स्वभाव के कारण सबका दिल जीतने में सफल हैं, उसी तरह संतोष भी बिहार में अपनी सेवाओं से आम जन का दिल जीतने में सफल होंगे। उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ में बिहार मूल के कई युवाओं को बिहार सरकार में नौकरी मिली हैं। इनमें एडवोकेट रिंकू मिश्रा व मोहन झा आदि प्रमुख हैं। रिंकू मिश्रा व मोहन झा बतौर अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *