सिक्ख समाज को गहलोत सरकार की बड़ी सौगात

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
हरदीप चहल और गुरदीप चहल। दो जिस्म एक जान हों जैसे। लोगों की नजर में चहल बंधु हैं। देखने में एक जैसे। स्वभाव में भी कोई भिन्नता नहीं। हंसमुख, मिलनसार व सेवाभावी। दोनों ही उच्च शिक्षित। दोनों ही राजनीति में। विचारधारा भी एक जैसी। विशुद्ध रूप से कांग्रेसी। चहल बंधु चर्चा में हैं। पंजाबी वर्ग के हितों के लिए उनके प्रयास रंग ला रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैशाखी पर सिक्ख समाज को बड़ी सौगात दी। गहलोत ने श्री गुरू नानकदेव जी वेलफेयर सिक्ख बोर्ड गठित करने का ऐलान किया। खास बात है कि हरदीप चहल इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। चहल बंधु कहते हैं, ‘कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है जिसका काम सिर्फ जोड़ना है। भारत अलग-अलग धर्म, जाति, संप्रदाय, भाषा, रंग-रूप, वेशभूषा वाले लोगों का देश है। सबको एकजुट रखने का माद्दा सिर्फ कांग्रेस के पास है। हमने देखा है, देश की अखंडता को बचाए रखने के लिए हमारे दो प्रधानमंत्रियों ने बलिदान देने में हिचकिचाहट महसूस नहीं की। इसलिए हमें कांग्रेस से प्रेम है। संतोष की बात है कि जब भी समाज के लिए कुछ मांगा, मुख्यमंत्रीजी ने कभी निराश नहीं किया।’

हरदीप चहल कहते हैं, ‘जटसिख को ओबीसी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्रीजी से आग्रह किया, उन्होंने मांग मानी। सिक्ख बोर्ड के लिए आग्रह किया, पूरा किया। हनुमानगढ़ में सर्वसिक्ख समाज के लिए जगह मांगी, खुद रुचि लेकर मांग पूरी करवाई। सिक्ख समाज गहलोत साहब का सदैव ऋणी रहेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *