भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राज्य में कोरोना संक्रमण फिर दस्तक देने लगा है। पूर्व सीएम वसुंधराराजे इसकी गिरफ्त में आ चुकी हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी।
राजे ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।’ दरअसल, इस खबर से भाजपा में हड़कम्प मच गया क्योंकि कुछ दिनों से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। जिनमें राज्य प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल हैं।