भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
काला रंग नेताओं को डराने लगा है। आलम यह है कि अब पीएम नरेंद्र मोदी तक को यह रंग ‘भयभीत’ करने लगा है। लिहाजा, पीएम की जयपुर सभा में काला रंग ‘बैन’ कर दिया गया। लिहाजा, सभा में एंटी गेट पर टीशर्ट और टोपियों के ढेर लग गए। कुछ युवकों को इसलिए प्रवेश नहीं मिला क्योंकि उन्होंने काले रंग की पेंट पहन रखी थी। वे मायुस होकर लौट गए।