भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
जिला संयोजक श्रवण तंवर ने बताया कि शहरी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर चयन प्रकिया शुरू हो गई है। उपखण्ड स्तर पर साक्षात्कार 14 सिंतबर तक होंगे। इसी सिलसिले ने अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन और साक्षात्कार का कार्य शुरू हो गया है। तंवर ने कहा कि जिले के अभ्यर्थियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
जिला सहसंयोजक तरूण विजय ने सभी अभ्यार्थियों से उपखण्ड स्तर पर हो रही चयन प्रकिया में अपने दस्तावेज लेकर उपखण्ड स्तर पर गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा। जिले के कंट्रोल रूम के प्रभारी के तौर पर मनोज बड़सीवाल को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 94600-95441 है। जिला प्रभारी मनोज बड़सीवाल ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई जानकारी, समस्या हो तो कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते है। बैठक में गुरमीत चंदड़ा, रामेश्वर चांवरिया, अश्विनी पारीक, सुमन, राजेश डाल, पवन वर्मा, रामनिवास किरोड़ीवाल आदि मौजूद थे।
काबिलेगौर है कि राजस्थान सरकार प्रदेश में 50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती कर रही है। इन प्रेरकों को 4500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड पदों पर की जाएगी। इसी के चलते सरकार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। इन प्रेरकों का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा। इसे एक नया और अनोखा ट्रायल भी माना जा रहा है।