बुजुर्गों, दिव्यांगों को वोट देने के लिए बूथ पर जाने की जरूरत नहीं!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने पंचायत समिति हनुमानगढ में अधिकारियों एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। राजोरिया ने बताया कि निर्वाचन विभाग मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान चला रहा है। नौ सितम्बर को ग्राम सभा-वार्ड सभा तथा 10 सितम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इसमें बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे इसलिए जो भी योग्य व्यक्ति एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाये ताकि वे लोकतंत्र के महाउत्सव विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। राजोरिया के मुताबिक, निर्वाचन विभाग द्वारा वोटर हेल्प लाईन एप लॉन्च किया गया है जो गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प के माध्यम से कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। मतदाता सूची में नाम सर्च कर सकता है एवं निर्वाचन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।

विधानसभा चुनाव में ऐसे दिव्यांग या 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता जो बूथ तक जाने में असमर्थ हैं उन्हें होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने अलग से ‘सक्षम मोबाइल एप’ लॉन्च किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रूक्मणि रियार ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्ति प्लेस्टोर से वोटर हेल्प लाईन एप को डाउनलोड करके फार्म नं. 6 में आनलाईन आवेदन कर सकते है। ‘सक्षम एप’ के माध्यम से दिव्यांग मतदाता अपना वोट रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। होम वोटिंग के दौरान मतदान प्रक्रिया में गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।
जिला परिषद की सीईओ एवं स्वीप प्रभारी सुनीता चौधरी ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाताओं को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। ईवीएम वीवीपैट अवेयरनेस कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

 कांग्रेस प्रतिनिधि गुरविन्द्र शर्मा ने सुझाव दिया कि सक्षम एप के बारे में लोगों में जागरूकता का अभाव है जिस पर स्वीप प्रभारी ने बताया कि इसके लिए पृथक से कार्ययोजना तैयार कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में एसडीएम दिव्या, तहसीलदार हर्षिता मिढा, कांग्रेस पार्टी के गुरविन्द्र शर्मा, बलराज सिंह, शब्बीर मोहम्मद, सीपीआई के रामकुमार, आम आदमी पार्टी के राजवीर माली, बीएलओ मैनावाली अरूण कुमार, महावीर मूंड सरपंच धोलीपाल, नवनीत सन्धू, रेशम सिंह, अमन सिंह, रामेश्वरलाल, पीआरओ राजपाल एवं जिला निर्वाचन शाखा के विशल लाल, राजकुमार छाबड़ा, देवेन्द्र गुरिया, भास्कर, हंसराज सहायक प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *