बच्चों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं कलक्टर रूक्मणी रियार, कैसे ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
टू द पॉइंट बात करने के लिए जानी जाती हैं हनुमानगढ़ कलक्टर रूक्मणी रियार। अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति लहजा सख्त ही रहता है। लेकिन बच्चों के प्रति उनके मन में अलग ही जगह है। आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौना बैंक खोलने का अभियान बेहद सराहनीय रहा। आज भी बच्चों के प्रति कलक्टर रूक्मणी रियार का अलग ही अंदाज देखने को मिला। मौका था बाल कल्याण समिति कार्यालय परिसर में शिशु गृह के उद्घाटन का। कलक्टर ने बाल कल्याण समिति कार्यालय का निरीक्षण किया और समुचित व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए। समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, सदस्य प्रेमचंद शर्मा, विजय सिंह चौहान, सुमन सैनी और अनुराधा सहारण ने कलक्टर को वस्तुस्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को उचित माहौल देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस वक्त सम्प्रेषण गृह में आठ बच्चे हैं। इनके लिए इनडोर खेलकूद की व्यवस्था करवाई गई है। अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने परिसर में ओपन जिम की जरूरत बताई तो कलक्टर ने तत्काल मंजूरी दे दी। अतिरिक्त निदेशक प्रेमाराम ने कलक्टर को सम्प्रेषण गृह परिसर में पौधारोपण व मिट्टी भर्ती की बात रखी जिस पर कलक्टर सहमत हुईं और तत्काल अधिकारी को निर्देश दिए।

सदस्य विजय सिंह चौहान ने कलक्टर को बताया कि  विधि से संघर्षरत बच्चों के लिए शिक्षा की माकूल व्यवस्था हो इन बच्चों के जीवन में प्रभावी बदलाव संभव है। कलक्टर रूक्मणी रियार ने इस सुझाव को बेहतर बताया और फौरन गेस्ट फैकल्टी टीचर लगाने की बात कही। सदस्य प्रेमचंद शर्मा ने पलायन कर यहां पहुंचीं बालिकाओं के लिए ठहराव में आ रही समस्याओं की जानकारी दी। कलक्टर ने इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का भरोसा दिलाया। सदस्यों ने कलक्टर का आभार जताया।
शिशु गृह में समुचित सुविधाएं
बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि साल-डेढ़ साल के बच्चों को रखना बेहद मुश्किल कार्य है। ऐसे में समिति ने इनके लिए शिशु गृह तैयार करवाया है। एक कमरे में चार बैड संभव हैं। फिलहाल दो बच्चे हैं। यह रूम वातानुकूलित है और समुचित सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *