पदयात्रा के बाद हरप्रीत के पैरों में पड़े छाले, डॉक्टर ने दी ये सलाह

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह ढिल्लो के पैरों में छाले पड़ गए हैं। फिलहाल उनका चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। डॉक्टर ने उन्हें ‘बेड रेस्ट’ की सलाह दी है। दरअसल, हरप्रीत सिंह ने गांधी जयंती पर पदयात्रा की थी। ‘नशा मुक्ति’ और ‘भ्रष्टाचार मुक्त हनुमानगढ़’ अभियान के तहत उनकी इस पदयात्रा की सर्वत्र सराहना हुई। जिला मुख्यालय स्थित महाराजा अग्रसेन भवन से प्रारंभ पदयात्रा अंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक होते हुए भद्रकाली मंदिर परिसर में विसर्जित हुई थी।

काबिलेगौर है कि इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से हरप्रीत सिंह ढिल्लो को समस्याओं से युक्त ज्ञापन भी सौंपे गए। हरप्रीत सिंह ढिल्लो ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन संवाद करना व कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक इतिहास का प्रचार प्रसार करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। हनुमानगढ के लिए नशा नासूर बन रहा है, इसलिए हनुमानगढ़ को नशामुक्त करना उनका ध्येय है। साथ ही भ्रष्टाचार ने इस कदर पांव जमाए हैं कि आम आदमी को बड़ी तकलीफ हो रही है। जिस तरह गांधीजी ने पदयात्रा के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया था उसी तरह हमने भी लोगों से संवाद कर समस्याओं का खाका तैयार किया है। इसे पार्टी आलाकमान को भेेजेंगे।’

हरप्रीत ने कहाकि पैर के छाले तो ठीक हो जाएंगे लेकिन नशा और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों ने व्यवस्था को चोटिल कर दिया था इसे खत्म करना जरूरी है। वे सदैव इसके लिए प्रयास करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *