भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
गांधीवाद की अलख जगाने के लिए गहलोत सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य भर में करीब 50 हजार युवाओं को महात्मा गांधी सेवा प्रेरक बनाने की योजना है। ये प्रेरक डोर-टू-डोर जाकर लोगों को महात्मा गांधी के शांति और सद्भाव का संदेश देंगे। खास बात है कि इन प्रेरकों को प्रति माह 4500 रुपए मानदेय भी मिलेगा। यही प्रेरक महात्मा गांधी पुस्तकालय व संविधान केंद्रों का भी संचालन कार्य संभालेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में इनकी नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी। प्रेरक के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। कोई भी 12 वीं पास या समकक्ष योग्यताधारी युवा आवेदन कर सकेगा। इनमें महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक, सुरक्षा सखी मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला एसएचजी को प्राथमिकता दी जाएगी। इनका कार्यकाल एक साल का होगा और उम्र सीमा 21 से 50 साल है।