डॉ. एमपी शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी, कह दी ये बात

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

जाने-माने सर्जन और हनुमानगढ़ जिला अस्पताल के लोकप्रिय पीएमओ रहे डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। हनुमानगढ़ आईएमए अध्यक्ष डॉ. भवानी ऐरन ने डॉ. शर्मा के निर्वाचन को गौरवशाली बताया है। निर्वाचित होने के बाद पहली बार ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से बातचीत करते हुए डॉ. एमपी शर्मा ने कहाकि राजस्थान के 50 हजार डॉक्टर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। बकौल डॉ. एमपी शर्मा, ‘डॉक्टरों और मरीजों के बीच विश्वास के रिश्ते को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता होगी। मरीजों के मन में डॉक्टरों के प्रति भरोसा कायम हो, इसके लिए आईएमए कड़ी की भूमिका निभाएगी। डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि हम झगड़े की स्थिति पनपने ही न दें। इसी तरह सरकार की योजनाएं लागू हों, इसके लिए प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *