कोरोना ने बढ़ाई बेचैनी!

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
देश में अचानक कोरोना संक्रमण फैलने से बेचैनी की स्थिति है। राजस्थान में भी कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने लगे हैं। आलम यह है कि सबसे सुरक्षित जोन में रहने वाले सियासतदान भी इसकी गिरफ्त में आने लगे हैं। एक दिन में 42 नए केसे आने से बेचैनी स्वभाविक है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से हड़कम्प मच गया था। आखिर क्यों फैल रहा है कोरोना संक्रमण ? एसएमएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. भारती मल्होत्रा बताते हैं कि वर्तमान में जिन कोविड पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच की जा रही है, उसमें 80 फीसदी में नया वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 डिटेक्ट हो रहा है। इसके अलावा 20 फीसदी केस में ओमिक्रॉन और दूसरे वैरिएंट सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी के लिए कोरोना का नया वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 जिम्मेदार है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना के इस स्ट्रेन ने ज्यादा गंभीर रूप धारण नहीं किया है, लेकिन इससे संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोगों में हल्के लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर लोग घर में ही दवाई लेकर ठीक हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका है, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। हाथ न मिलाएं। दो गज दूरी का ध्यान रखें। खान-पान व अपनी दिनचर्या व्यवस्था रखें। भीड़ से बचें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *