केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
केंद्रीय गजेंद्र सिंह शेखावत को गिरफ्तारी का डर सता रहा है ? राजनीतिक हलकों में इन दिनों यह सवाल महत्वपूर्ण हो गया है। दरअसल, साल 2019 में एसओजी में दायर एफआईआर संख्या-32 के खिलाफ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका के जरिए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की गुहार लगाई गई है। शेखावत की ओर से अधिवक्ता युवराज सिंह ने यह याचिका पेश की है। सम्भवतः इस याचिका पर अप्रैल महीने में सुनवाई हो सकती है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक बयान देते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत और उनके परिजनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। गहलोत ने शेखावत और उनके परिजनों के संजीवनी घटाले के मामले में एसओजी की जांच में दोषी पाए जाने की बात कही थी, साथ ही शेखावत से उन्होंने अपील की थी कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव में अपने जीवन भर की कमाई गवां चुके गरीबो के पैसे पुनः दिलाने की मदद करने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *