भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में एम. विश्वेश्वरैया की याद में इंजीनियरिंग डे मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने क्रिएटिव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये जिसमें ऐप डेवलपमेंट, आरएफ आईडी सेंसर टेक्नोलॉजी आदि शामिल है। स्टूडेंट्स ने अपने यूनिक आइडियाज से सभी को प्रभावित किया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को अपने स्टार्टअप के जरिए अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। जिससे वे रचनात्मक या अभिनव विचारों के आधार पर एमएसएमई से सीड फंडिंग प्राप्त कर सकें।
डीन एग्रीकल्चर प्रोफेसर रामावतार मीना, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय मिश्रा और परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्यामवीर सिंह निर्णायक के रूप मे मौजूद रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. कुलवंत सिंह, विक्रम मँगवाना, सुमित, विकास कुमार, दीपक, जसवन्त सिंह और राजविन्द्र सिंह ने इस नई इवेंट को शुरू करने में अपना योगदान किया।