इस महिला मंत्री ने किया देहदान का ऐलान

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
गहलोत सरकार की एक महिला मंत्री ने अपने 50 वें दिन जन्मदिन पर बड़ा ऐलान किया। महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मरणोपरांत देहदान की घोषणा की। बकौल मंत्री ममता भूपेश-‘मैं मेरे शरीर का एक-एक अंग दान करूंगी यानी अपनी देहदान करते हुए यह कहती हूं कि मेरे शरीर का एक-एक हिस्सा जन हित के काम आए।’ काबिलेगौर है कि ममता भूपेश दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। ममता कहती हैं, ‘राजनीति भी मैंने जन सेवा के लिए शुरू की थी और लगातार लोगों की सेवा में जुटी हूं। मेरे मरने के बाद भी मेरा शरीर लोगों के काम आए, इससे बड़ा पुनीत कार्य और क्या हो सकता है।’ खास बात है कि जब ममता भूपेश देहदान की घोषणा कर रही थीं तो उनके आईएएस पति डॉ. घनश्याम बैरवा ताली बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन कर रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *