आम आदमी पार्टी में नियुक्तियों का दौर

भटनेर पोस्ट न्यूज. श्रीगंगानगर.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक, प्रभारी विनय मिश्रा व प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने पूर्व आईपीएस दिलीप जाखड़ को ओबीसी विंग का प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। श्रीगंगानगर मूल के दिलीप जाखड़ की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग की बड़ी तादाद और महत्व को ध्यान रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी सुखविंदर सिंह और सचिव पृथ्वीराज जाखड़ बनाए गए हैं। मीना चौहान को महिला विंग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रीगंगानगर जिला प्रभारी शंकर मेघवाल और सचिव अमित कारगवाल बनाए गए हैं। नवनियुक्त पदाधिकारियों को अमर निवास श्रीगंगानगर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर सम्मानित किया। भजन सिंह ने बताया कि इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं मैं उत्साह है और पार्टी प्रचार को तेज गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *